विधायक सुखराम उरांव ने कराईकेला बाउरी साई जर्जर सड़क को तत्काल मरम्मत का दिया आश्वासन
ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कराईकेला में ग्रामीणों संग की बैठक
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने आज बंदगांव प्रखंड ने कराईकेला बाउरीसाई की जर्जर हो गए सड़क की अपने स्तर से तत्काल मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल सड़क के गड्ढों को भर कर इसे समतल बनाकर चलने के लायक बनाया जाएगा ताकि आने वाले बारिश में इस मार्ग पर निर्भर करने वाले लोगों को परेशानी न हो और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने स्थानीय मुखिया सहित ग्रामीण लोगो के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा की जल्द ही इस सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जायगा। इसके लिए लगभग साठ लाख रुपया का डी पी आर तैयार कर लिया गया है। लगभग एक पखवाड़े के भीतर इसका टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायगा। उन्होंने कहा की चक्रधरपुर अंचल में अभी सड़कों को दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा की बंदगांव प्रखंड में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए है। आगमी 10,15 दिनों के बाद इस प्रखंड में सौ से ज्यादा योजनाएं चलाई जाएगी जिसमें पूल पुलिया, सड़क, भवन, गढ़वाल ,नाली स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा की 1 करोड़ तक की योजनाएं ब्लॉक ओर जिला स्तर पर कराया जा सकता है।
और ढाई करोड़ से ज्यादा की योजनाएं बोर्ड स्तर ओर 5 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं मुख्यमंत्री के द्वारा सहमति प्रदान की जा सकती है। उन्होंने चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र के कई पुल सड़क ओर अन्य योजनाओं का जिक्र किया जिसे जल्द पूरा किया जाना है। इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मिथुन गगराई, पीटर घनश्याम तीयू,राजेंद्र मेलगांडी सहित बसी संख्या ग्रामीण शामिल थे।