
थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया स्प्लेंडर मोटरसायकल कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये किया गया बरामद।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया श्रीमती आशा साकिन अमगाँव थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 31/01/25 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का पति अम्बिकापुर प्लाई दुकान मे काम करता हैं और प्रतिदिन अपने स्प्लेंडर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/1140 से आना जाना करता हैं, कि घटना दिनांक 30/01/25 कों अपने मोटरसायकल से घर अमगाँव वापस आने के बाद उक्त मोटरसायकल कों अपने परछी मे खड़ा कर खाना पीना खाकर अंदर सो गये थे, सुबह उठकर देखे तो मोटरसायकल खड़े किये हुए स्थान पर नही था, आस पास पता तलाश किया जो पता नही चला,कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के मोटरसायकल कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 25/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मुखबीर तैनात किये गए थे, इस दौरान पुलिस टीम कों मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम ससौली में दो व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/1140 से संदिग्ध रूप से घुम रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर संदेहियो कों हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम (01)मो.अहमद रजा पिता मो. जमाल खान उम्र 23 वर्ष निवासी लुण्ड्रा (02) राम प्रसाद मराबी पिता नवरंग मराबी उम्र 24 वर्ष निवासी उरदरा थाना लुण्ड्रा का होना बताये, संदेहियो से चोरी की मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/1140 कुल किमती 50 हजार रुपये मौक़े से बरामद किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल, आरक्षक बालकेश्वर राम, शिवकुमार खलखो, बहाल राम, राजेंद्र प्रसाद, निरंजन बड़ा सक्रिय रहे।