
पुलिस चौकी कुन्नी द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
छेरता मे चावल नही लाने की बात कों लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा मृतिका कों पत्थर से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पत्थर किया गया बरामद।
गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम की लगातार सख्त कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी शिया दास साकिन कुन्नी तेन्दुघाट थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 13/01/25 को पुलिस चौकी कुन्नी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के सौतेले भाई देवचन्द्र दास की शादी मानकुंवर के साथ हुई थी जो तीन माह पूर्व प्रार्थी का बड़ा भाई विष्णु दास अपनी भाभी मानकुंवर को अपने साथ मे रख लिया था, इसका भाई विष्णु दास और इसकी भाभी मानकुंवेर दोनो साथ में तेन्दुघाट में रह रहे थे विष्णु दास शराब पीने का आदी था और शराब पीकर प्रार्थी एवं प्रार्थी की मां को भी गाली गलौज करता था, विष्णु दास हमेशा शराब पीकर अपनी पत्नी मानकुंवर के साथ मारपीट गाली गलौज करता था जो दिनांक 12/01/25 के रात्रि करीब 08.00 बजे विष्णु दास शराब पीकर अपनी पत्नी मानकुंवेर को गाली गलौज कर रहा था जिसकी आवाज सुनाई दे रही थी रोज का लड़ाई झगड़ा होता था जिस कारण प्रार्थी अनदेखा कर दिया कि रोज-रोज इनका लड़ाई झगड़ा होता है दूसरे दिन सुबह करीब 06.00 बजे प्रार्थी बाहर तरफ गया था वापस आकर अपनी मां के अवास मकान की सफाई करने हेतु अपनी भाभी मानकुंवर के घर झाडू लेने गया वहां पर देखा कि घर परछी में इसकी भाभी मानकुंवर मृत हालत में पड़ी थी, प्रार्थी घटना की जानकारी आसपास के लोगों को व सरपंच को बताया विष्णु दास घर पर नहीं था जो अपनी पत्नी मानकुंवर को मार कर हत्या कर दिया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कुन्नी थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 13/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया, एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी विष्णु दास कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विष्णु दास आत्मज स्व. धरम दास उम्र 35 वर्ष साकिन तेंदुघाट पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों मृतिका मानकुंवर से छेरता त्यौहार के लिए चावल नहीं लाने की बात बोलने पर दोनों के मध्य विवाद हुआ था, इसी बीच मानकुंवर लड़ाई झगड़ा के करण घर से बाहर जा रही थीं, कि आरोपी विष्णु दास मानकुंवर कों पीछे से रोड के किनारे पड़े पत्थर को उठाकर फेंककर मारा तो मानकुंवर मौक़े पर गिर गयी जो आरोपी मृतिका कों गंभीर चोट कारित करने के बाद ढो टांगकर किसी तरह घर लाया बाद मे मृतिका फौत कर गयी, आरोपी द्वारा घटना दिनांक कों मृतिका मानकुंवर कों गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह, आरक्षक राजेंद्र लकड़ा, गोविन्द टोप्पो, राजकुमार, मान सिंह सक्रिय रहे।