
तहसील कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात जवानों ने दिखाया मानवता का परिचय
खरसिया। तहसील कार्यालय में नामांकन ड्यूटी पर तैनात खरसिया थाने के जवान विशोप सिंह और महिला सब-इंस्पेक्टर मंजू मिश्रा ने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। इस दौरान एक बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसे देखकर जवान विशोप सिंह ने तुरंत पानी पिलाकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की। जब बुजुर्ग को होश नहीं आया, तो उन्होंने सीने में पंपिंग कर जान बचाने का प्रयास किया, जिससे बुजुर्ग को थोड़ी देर के लिए होश आया।
इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन रेलवे फाटक बना बाधा
स्थिति गंभीर होते देख विशोप सिंह ने तत्काल वाहन मंगाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण करीब पांच मिनट का इंतजार करना पड़ा। इस देरी ने बुजुर्ग की जान ले ली, जिससे पुलिसकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
खरसिया पुलिस ने जताया दुख
खरसिया पुलिस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जवानों ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन रेलवे फाटक की बाधा के कारण उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। यह घटना आपातकालीन परिस्थितियों में अवरोधों के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को दर्शाती है।