छत्तीसगढ़रायगढ़

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाली गलौज कर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

Advertisement

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही कर 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।
🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया जप्त।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी निशिकांत एक्का यातायात शाखा अम्बिकापुर के द्वारा दिनांक 11/01/25 कों थाना कोतवाली आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10/01/25 को यातायात प्रभारी के आदेशानुसार हमराह स्टाप के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही हेतु दरिमा मोड अम्बिकापुर जाकर डयूटी कर रहा था. डयूटी दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे से 2.00 बजे के मध्य खरसिया रोड की तरफ से आ रही बुलेट मोटर सायकल कमांक सीजी/15/सीएफ/2630 में मॉडिफाईड सायलेंसर लगे होने से उसे एमव्ही एक्ट कार्यवाही के तहत रोककर वाहन के कागजात चालक का ड्रायविंग लायसेस एव माडिफाईड सायलेसर लगाने के सबंध में पूछने पर उक्त मोटरसायकल चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का दस्तावेज लायसेस पेश नहीं किया गया, जिस पर मोटरसायकल चालक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कटवाने को कहने पर उसके द्वारा अपने परिजन को आने की बात कहा गया कुछ समय बाद उक्त बुलेट मोटरसायकल चालक के परिजन दरिमा मोड चेकिंग स्थल पर आकर अश्लील गाली गलौज करते हुये प्रार्थी हमराह स्टाप को धक्का-मुक्की करने लगे तब प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रार्थी कों भी गाली गलौज करते हुये शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया उसके बाद मौक़े से गाडी लेकर भाग गये, प्रार्थी के रिर्पोट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 32/25 धारा 296, 132, 221, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना प्रार्थी हमराह स्टाप आरक्षको मौके पर के गवाहों का कथन लेख कर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना के सबंध में पुरक कथन लेख किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीएफ/2630 के चालक तथा उससे मौके पर आये परिजनो का अपने स्तर पर पता करने पर आरोपी कृष्णा राम बखला निवासी नवागढ़ मझलीपीठ तालाब तथा रविलाल राजवाडे उर्फ बजारू निवासी नवागढ कोरवापारा अम्बिकापुर के द्वारा ही ड्यूटी के दौरान शासकिय कार्य में बाधा पहुंचाते अश्लील गाली देते हुये व्यवधान उत्पन्न किया गया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपीयो की पत्ता साजी हेतु मुखबीर तैनात किये गये थे, जो मुखबीर द्वारा आरोपियों के सकुनत पर होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी (01) कृष्णा राम पिता गया राम बखला उम्र 45 वर्ष साकिन नवागढ मझलीपीठ अम्बिकापुर (02) रविलाल राजवाडे उर्फ बजारू पिता नन्दा राम राजवाडे उम्र 32 वर्ष साकिन नवागढ कोरवापारा थाना अम्बिकापुर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया तथा आरोपी कृष्णा राम बखला के द्वारा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर सायकल कमांक सीजी/15/सीएफ/2630 को पेश करने पर जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button