छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ बस स्टैण्ड में हुईं आगजनी सारे समान जल कर हुआ ख़ाक एक दुकान के बाद दूसरे दुकान में लगी आग


धरमजयगढ़ बस स्टैण्ड के एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसके बाद दुकान का सारा समान जलकर खाक हो गया, स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। ड्रीम गर्लं कलेक्शन के नाम से संचालित दुकान में किसी कारण वश आग लग गई, भारी मश्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया

लेकिन दुकान में रखे सारा समान पूरी तरह से चल कर राख हो गया, वहीं आग का लपेटा इतना तेज था की बगल के मोबाईल दुकान में भी आग लग गया है। जिसे बुझाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत की टीम लगी हुई है। आग किस कारण लगा इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है,। संदेह है कि शार्ट सर्किट से हुआ होगा आगजनी।।
