छत्तीसगढ़

अवैध प्रवासियों एवं संदिग्ध किरायेदारों की जांच हेतु जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव में चलाया विशेष अभियान

पत्थलगांव में बाहर से आकर रह रहे 49 प्रवासियों की दस्तावेजों की, की गई जांच

फिंगर प्रिंट लेकर तैयार किया जावेगा डेटा बेस, रखी जावेगी सतत निगरानी

SSP ने कहा मकान मालिकों को किराएदारों की जानकारी थाने में देना अत्यंत जरूरी, अन्यथा की जावेगी मकान मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

किराएदारों से संबंधित जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराने पर, तीन मकान मालिकों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

जिले के कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराध की रोकथाम हेतु ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस के द्वारा अवैध प्रवासियों व संदिग्ध किरायदारों की जांच हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूर्व पुलिस के द्वारा, जशपुर, कुनकुरी, पोंगरो, बटईकेला व कोतबा में अभियान चला कर दूसरे राज्यों से आकर रहे संदिग्धों की दस्तावेजों की जांच की गई है व किराएदारों की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिकों पर भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।

इसी क्रम में आज दिनांक 31.05.25 को पुलिस के द्वारा पत्थलगांव टाउन मे ,महादेव टिकरा,बिलाई टांगर व शिशु मंदिर के पीछे की बस्ती में 49 बाहरी व्यक्तियों की पहचान कर उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, जैसे अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, दस्तावेजों की सत्यता के संबंध में पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी है। इनमें से अधिकांश अप्रवासी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड से आकर किराएदार के रूप में रह रहे थे, जो कि फेरी लगाने व ठेका मजदुर के रूप में कार्य करते हैं। पुलिस के द्वारा उनके पुलिस के द्वारा सभी बाहरी व्यक्तियों का फिंगरप्रिंट, लेकर डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य उन बाहरी व्यक्तियों की पहचान करना है जो कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे किराए के मकान में रह रहे हैं, जिनके द्वारा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है।

पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की है कि, नए किरायेदार को मकान देने के पूर्व उनके समस्त जानकारी व पहचान दस्तावेज, पुलिस द्वारा जारी किए गए फार्म में भरकर संबंधित थाने में अवश्य जमा करें, पुलिस के द्वारा किराएदारों का सत्यापन किया जावेगा व निगरानी रखी जावेगी।

यदि मकान मालिक किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने में जमा नहीं करता है व किराएदार किसी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तब संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने किराएदारों के संबंध में जानकारी थाने में नहीं देने पर, तीन मकान मालिकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, उनके नाम क्रमशः:- 1. हरि पटेल, उम्र 45 वर्ष निवासी महादेव टिकरा, पत्थलगांव।
2. सकील मौलाना, उम्र 50 वर्ष, निवासी, बिलाई टांगर, पत्थलगांव।
3. कुमार मिस्त्री, उम्र 50 वर्ष, निवासी शिशु मन्दिर के पीछे, पत्थलगांव।

अवैध प्रवासियों व संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के दौरान एसडीओपी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल, डीएसपी श्री भावेश समरथ थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत कुमार पांडे, व थाना पत्थलगांव के पुलिस स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि कोई भी अपने यहां किरायदारों को रखते हैं तो पुलिस थाने में आवश्यक रूप से संपर्क करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button