पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग का औचक निरीक्षक,
लिया गया पठन पाठन और अनुशासन का जायजा
चक्रधरपुर। पंप रोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चक्रधरपुर में प्रात: आगमन से लेकर अवकाश तक का विभाग निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। विद्यालय का वंदना सभा से लेकर अवकाश तक का बारीकि से निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम भारत माता ऊँ एवं माँ सरस्वती के चित्र पर श्रीमान ब्रेन कुमार टुडू एवं प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान द्वारा पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि का परिचय किया गया। श्री टुडू ने बंदना सभा में बच्चों को आशीर्वचन के रूप में कहा की सभी बच्चे विद्यालय आने के समय अपने माता- पिता के चरण स्पर्श कर प्रणाम करके आना चाहिए एवं विद्यालय आने पर अपने गुरुजनों को भी प्रणाम करना।
बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री टुडू ने सभी कक्षाओं के पठन- पाठन कार्य को बारीकि से निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्यालय पक्ष का भी अवलोकन किया। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।