
महासमुंद: जिला परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस महासमुंद और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को पिथोरा, बसना और सरायपाली क्षेत्र में 54 स्कूल बसों की जांच की। इस दौरान 6 बसों में सामान्य त्रुटियां पाई गईं, जिनसे 20,400 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं, श्रद्धा पब्लिक स्कूल की एक बस में परमिट, फ्लोर की जर्जर स्थिति और मोटर यान कर का बकाया पाया गया, जिसके चलते उस बस को जप्त कर पिथौरा थाने में खड़ा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस चालकों का शुगर, बीपी और आंखों की जांच की। इसके अलावा, सभी स्कूल बसों के चालकों और परिचालकों को वाहन संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में फास्टेड बॉक्स, अग्निशमन उपकरण और इमरजेंसी डोर के उपयोग के बारे में समझाया गया। साथ ही, बच्चों को बसों में चढ़ते और उतरते वक्त हमेशा सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्कूल बसों के संचालन के दौरान कोई भी चालक शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाए और यातायात नियमों का पालन किया जाए।