छत्तीसगढ़
उड़ीसा में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी, शीर्ष नक्सली कमांडर ढेर

उड़ीसा में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उड़ीसा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उईके को मार गिराया है। यह कार्रवाई कंधमाल जिले के गंजम सीमा से सटे राम्पा के घने जंगलों में अंजाम दी गई।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से दो महिला नक्सलियों सहित कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में नक्सलियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे भी अभियान तेज किया जाएगा।




