संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को मिली बड़ी सफलता, आठ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
अंबिकापुर।अंबिकापुर उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के सख्त दिशानिर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम को बड़ी सफलता मिली।आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीतापुर क्षेत्र के मेन गांजा तस्कर अफसर हसन मंगारी बस स्टैंड में एक बैग में भारी मात्रा में गांजा लेकर विक्री के लिए खड़ा है। आबकारी उड़नदस्ता टीम तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में मंगारी बस स्टैंड को चारों तरफ से घेर कर अफसर हसन उर्फ भउसा को बैग सहित गिरफ्तार किया।
अफसर हसन द्वारा पकड़े गए बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर आठ किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। आठ किलोग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे,
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता,
कुमारु राम आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, ममता विश्वकर्मा उपस्थित थे। उक्त कार्रवाई में आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की विशेष भूमिका रही।