पश्चिमी सिंहभूम के जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल का निरीक्षण
पर्यटकों के लिए इसे बेहतर बनाने के लिए दिया संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल जल प्रपात का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट एसडीओ सुश्री रीना हांसदा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सैफुल्लाह अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने हिरणी फॉल जल प्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में और विस्तार से विकसित करने के साथ-साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने लिए संलग्न पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया है ।
साथ ही उपायुक्त श्री चौधरी ने पर्यटन स्थल के समीप स्थित गेट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उसे और बेहतर बनाने के लिए इसका नवीनीकरण करने का निर्देश दिया, ताकि विभिन्न जगहों से आए पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और वे यहां आकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद उठा सके। उपायुक्त ने हिरणी जलप्रपात की सुंदरता का प्रसंशा करते हुए कहा की इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। हरि भरी वादियों और पहाड़ी में ऊंचाई से गिरता हुआ स्वच्छ जल का अविरल धारा यहां के प्राकृतिक सौंदर्यता का अनूठा मिशाल है।