वाड्रफनगर में खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण कर की गई आवश्यक कार्यवाही
बलरामपुर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री एस.के. प्रसाद के मार्गदर्शन में विकासखण्ड वाड्रफनगर के कृषि विभाग की टीम के द्वारा निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत् कृषि विभाग की टीम के द्वारा महामाया कृषि सेवा केन्द्र एवं जगदम्बा इलेक्ट्रीकल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि उक्त दुकानों के संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा दुकान में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किया गया साथ ही बिल बुक के संधारण में भी कमी पायी गयी। कैश मेमो में कृषकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। उक्त कमियों के पाये जाने पर दोनों दुकानों पर बीज अधिनियम के तहत् बीज विक्रय पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गयी है।
निरीक्षण के दौरान एसएडीओ श्री संजय कुशवाहा, खाद-बीज निरीक्षक श्री भूपेश गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मयंक सिंह, श्रीमती कलेश्वरी बेक व श्रीमती करिश्मा कुशवाहा उपस्थित रहे।