
सारँगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंर्तगत ग्राम-कैथा निवासी सुविख्यात साहित्यकार कवि शशिभूषण स्नेही जी को 13 दिसम्बर को राजधानी रायपुर के कबीर चौक स्थित वृंदावन हाल में रुपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देश्यीय संस्था एवं स्व सहायता समूह उरला सदस्य परिवार के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उनके छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ी अस्मिता को समर्पित साहित्य लेखन हेतु ‘छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया इसके पूर्व भी स्नेही जी को उनके साहित्यिक योगदान एवं उपलब्धियों हेतु दर्जनों विशेष साहित्यिक सम्मान प्राप्त हो चुका है | अंचल एवं परिक्षेत्र भर के जनमानस एवं उनके शुभचिंतकों ने उनके इस उपलब्धि हेतु उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किये हैं |
उक्त सम्मान समारोह में आस्ट्रेलिया से श्रीमती अंजू देवांगन जी,वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरिश पंकज जी,न्यूज 24 एंकर वैभव बेमेतिहा जी सहित अनेकों लब्धप्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही जहाँ विविध क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने वाले कलाकारों,साहित्यकारों,पत्रकार,विभिन्न समितियों,वाइस कलाकर,चित्रकार,चिकित्सकों आदि को सम्मानित किया गया
संस्था की अध्यक्षा सुश्री शांता शर्मा जी ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी पृष्ठभूमि एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आमंत्रित सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया|