छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एडस नियंत्रण कार्यक्रम के महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम राखी व भावनात्मक संदेश सह मांग-पत्र पोस्ट कर अपनी व्यथा-व्यक्त की

उपहार के रूप में महिला संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने माँगा लंबित 27 प्रतिशत व नियमितीकरण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण के मांग का उल्लेख कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पते पर पोस्ट ऑफिस में  स्पीड पोस्ट किया गया

रायगढ़ :-17/08/2024,
प्रिय यशस्वी भैया,
श्री विष्णु देव साय जी
माननीय मुख्यमंत्री ,
छ ग शासन

मैं एक बहन के रूप में इस राखी के पावन त्यौहार पर आप तथा आप के परिवार के खुशमय जीवन की कामना करती हूं साथ ही ईश्वर से आप के लंबे स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हूँ । आशा है मेरी द्वारा भेजी गई राखी को आप स्वीकार कर एक बहन के स्नेह की लाज रखेंगे ।

भैया मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूँ। परिवार की जिम्मेदारी ,बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा-दीक्षा ,उनका जीवन सम्भालना ,माता-पिता, सास-ससुर की देखभाल यह समस्त कार्य भी मेरे हिस्से की जिम्मेदारी है ।

संविदा नौकरी में अल्प वेतन ,जॉब सुरक्षा का अभाव ,सामाजिक -आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है। अनुकम्पा नियुक्ति और मेडिकल सुविधा के प्रावधानों के अभाव में कोविड काल में हम संविदा कर्मचारियों का जो हश्र हुआ है अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर उससे मैं भयभीत हूँ..

आज इस राखी के त्यौहार में मैं अपने भैया से इस संविदा प्रथा के समाप्ति के साथ हम एन एच एम संविदा कर्मचारियों को नियमितिकरण और रुका हुआ 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि उपहार की आशा करती हूँ। ।

आप की स्नेहिल बहन

समस्त – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा महिला कर्मी
जिला -रायगढ़ छ ग

राखी भेजने वाली महिला साथियों में प्रमुख रूप से शकुंतला एक्का, केरो बाई लहरे, प्रभा डनसेना, डॉ दीप्ति गुप्ता, डॉ अनीता चंद्रा, श्वेता पटेल, हिना पटेल, प्रभा सिदार, डॉ कामिनी गुप्ता, मंजुलता कुजूर मैडम, डॉ प्रियंका पटेल, गीता साहू, मनीषा साहू, रश्मि, सरिता, पुष्पा नंदे, पंखोजनी गुप्ता, नेहा पटेल, विनीता नायक, पूजा मेहरा, सीमा पटेल, यशोदा राठिया, अनीता सिदार, सुमित्रा खलखो, रेशमा लकड़ा, कुंती पैकरा, रितु सिंह, शशिकला बंजारे, वैशाली रामटेके, दिलेश्वरी बैगा, लक्ष्मी मालाकार, सरिता पैकरा, संतोषी एक्का, सेलिना बेक, रिया नीरज, सबीना कुजूर, निशा कुजूर, दिव्या सिदार, अंजलि पैकरा, दीपिका रठीया, स्तुति गार्डिया, सरोजिनी कुर्रे, राखी कुर्रे, नमिता चौहान, कुसुम सिदार, गणेशी पैकरा, अनीता पटेल, प्रज्ञा बेहरा, अनुप्रिया एक्का, नीलम नाग, निधि कुजूर, शशी रेखा, नीतू भगत, सुशीला खेस, डॉ प्रीति माला, सरोजिनी अजय, छाया राठिया, गुलाब सारोन  केरकेट्टा, चांदनी राठिया, गीता राठिया, संजीता राठिया, मीना, सपना एक्का, अनीता किसान, नीलावती चौहान, अहिल्या राठिया, अमलती लकड़ा, सोनिया राठिया, गीतांजलि राठिया, वृंदा राठिया, निर्मला राठिया एवं अन्य उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button