सारंगढ़-बिलाईगढ़: जर्जर स्कूल में भगवान भरोसे बच्चों की पढ़ाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के दुरूमगढ़ में मिडिल और प्राइमरी स्कूल की स्थिति बदहाल है। जर्जर भवन के कारण बच्चे बरामदे, स्टाफ रूम, अतिरिक्त भवन और यहाँ तक कि पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
एक ही कमरे में तीन कक्षाएँ संचालित हो रही हैं, जहाँ अलमारी से पार्टिशन बनाकर पढ़ाई कराई जा रही है। पिछले चार सालों से बच्चे इन दयनीय परिस्थितियों में शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
बरसात के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है। शिक्षकों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार विभाग को की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मध्यान्ह भोजन की स्थिति भी चिंताजनक है। बच्चों को अधिकतर दाल-चावल, सब्जी और कभी-कभी अचार-पापड़ परोसा जाता है, लेकिन भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है।
सवाल यह है कि क्या इस खबर के बाद शिक्षा विभाग जागेगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाएगा, या दुरूमगढ़ के बच्चे ऐसे ही बदहाली में पढ़ाई करने को मजबूर रहेंगे?
बाइट – छात्रा
बाइट – बिंदेश्वरी साहू (शिक्षिका दुरूमगढ़)




