Uncategorized

रानी दुर्गावति बालिका क्रिकेट का शानदार समापन रहा जिसमे मुख्य अतिथि रहे सांसद देवेंद्र प्रताप


जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पहुंच कर खिलाड़ियों और लोगो का उत्साह वर्धन किया




लैलूंगा, लैलूंगा के झरन ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बतौर सांसद देवेंद्र प्रताप अपने निर्धारित समय पर खेल मैदान पहुंचते हैं इस प्रतियोगिता के फाउंडर रवि भगत एवं शांत भगत ने अपने टीम के साथ उनका जयमाल एवं  पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं  उन्हें मंच तक लेकर आए और मंचासीन कराया
       तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पनत राम भगत सहित सभी आयोजन कर्ताओं के द्वारा अतिथि सम्मान किया गया उसके पश्चात खेल की प्रक्रिया प्रारंभ की गई क्रमशः खेल चलता रहा सभी प्रतिभागी टीमों ने अपना-अपना उम्दा प्रदर्शन किया अंत में मुख्य मुकाबला बस्तर और भलाई के मध्य हुआ मुकाबला बहुत ही रोमांचक था
*दर्शको से भरा लैलूंगा का झरन मैदान*
बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए जिस मैदान में खेल संपन्न हो रहा था वह मैदान खचाखच दर्शकों  से भरा था और इस बात की गवाही दे रहा था कि हम बालिकाओं के उत्साह वर्धन के लिए अपने सभी कार्य निरस्त करके इस मुकाबले को देखने के लिए आए हैं और यह मुकाबला बेहद रोमांचक है मुकाबला  ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया था जहां करो और मरो की स्थिति नजर आ रही थी बस्तर की टीम को एक गेंद में छह रन बनाने थे अंत में भिलाई की टीम को जीत ने आलिंगन कहा और विजेता होने का खिताब भिलाई के नाम हो गया
     सांसद देवेंद्र प्रताप ने खेल प्रेमियों एवं जन समुदाय को भरोसा दिलाया और कहा कि  लैलूंगा से मेरा अलग लगाओ है यहां खेल से जुड़ी व अन्य सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का मैं भर्षक प्रयास करूंगा शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान है
  सभी प्रतिभागी टीमों को मैं तहे दिल से उनका उत्साहवर्धन करता हूं विजेता टीम तो  धन्यवाद के पात्र है ही साथ ही साथ सभी टीमों को मैं एक बात बोलना चाहता हूं की हार ही में जीत छुपी होती है तो अपने आप को हारा हुआ समझकर मन छोटा ना करें और निरंतर प्रयास करते रहें एक दिन आपको जीत अवश्य मिलेगी जीत को झुक कर आपको प्रणाम करना पड़ेगा
    कार्यक्रम की अगली कड़ी में नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं संत गहिरा गुरु के शिष्य मधुकर सिंघानिया ने  लैलूंगा की धरा को धन्य बताया और कहा कि हम गर्वित हैं जो आज यहां अपने इस छोटे से कस्बे में अपने बेटियों का जौहर अपनी आंखों से देख रहे हैं और बाहर से आई बेटियों को कोई भी असुविधा हुई होगी उसके लिए मैं आयोजन करताओ की तरफ से खेद प्रकट करता हूं अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष पनतराम भगत का गला भी बेटियों के सम्मान में रुंध गया और कहां कि आप बेटियां शक्ति स्वरूपा हैं और आज यहां अपनी शक्ति के साथ पूरी ऊर्जा के साथ रानी दुर्गावती का रूप लेकर इस मैदान और हम सबको धन्य किया इसके लिए मैं उनका दिल की गहराइयों से सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन करता हूं क्रमशः मंचस सभी विद्वान जनों ने बेटियों के सम्मान में अपना अपना वक्तव्य दिया और अंत में शांत रवि भगत ने समस्त आयोजन कर्ताओ और नगर के प्रतिष्ठित फार्मो के सहयोगियों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया और कहां की यह आयोजन विगत 5 वर्षों से जो होते आ रहा है  उसका पूरा श्रेय हम यहां के सहयोगियों यहां के वरिष्ठ नागरिकों एवं खेल प्रेमी बंधुओ को दे रहे हैं आप ही लोगों के सहयोग से हम बालिकाओं को सम्मान दे पा रहे हैं
कार्यक्रम के दौरान बाहर से पधारे खेल प्रेमी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक पत्रकार समाजसेवी महिलाएं बच्चे एवं प्रबुद्ध जन भारी संख्या में उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button