
जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के जिनेलगुड़ा-टोकलगुड़ा के बीच मलकानगिरी पुलिस ने माओवादियों का डंप बरामद किया है। इस डंप में एसएलआर राइफल, मैगजीन और 19 तरह के विस्फोटक मिले हैं।
एसपी ने दी जानकारी
मलकानगिरी पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि माओवादी संगठन ने सुकमा जिले में यह विस्फोटक सामग्री छिपा रखी थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता और लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत इस जखीरे का खुलासा हुआ।
क्या-क्या मिला डंप में?
पुलिस को बरामद माओवादी डंप में एसएलआर राइफल, मैगजीन, डेटोनेटर, बारूदी सुरंग और अन्य विस्फोटक मिले हैं। पुलिस के अनुसार, माओवादी इस हथियार और विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले के लिए कर सकते थे।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले भी कई बार इस क्षेत्र में माओवादियों के ठिकानों से विस्फोटक और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
बस्तर संभाग में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी है और सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है।