
बलरामपुर, 11 जनवरी 2025। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध और पोस्टर के माध्यम से हिन्दी भाषा और साहित्य की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक (इतिहास) श्री योगेश राठौर ने हिन्दी भाषा, साहित्य एवं हिन्दी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विश्व हिन्दी दिवस मनाने के उद्देश्य और इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।