
खरसिया : दिनांक 10/01/2025 को खरसिया पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम महका रोड खरसिया ननकी पुल के पास एक व्यक्ति एक लाल रंग के थैला के अन्दर अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रख कर आने जाने वालों को शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर ग्राम महका रोड खरसिया ननकी पुल के तरफ मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड किये जो महका मेन रोड ननकी पुल के पास एक व्यक्ति को एक लाल रंग के थैला में शराब रख कर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़े जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक अग्रवाल पिता श्रीनिवास अग्रवाल उम्र 37 पता वार्ड न 02 हमालपारा खरसिया जिला रायगढ़ छ.ग. का होना बताया गया तथा अपने पास रखे देशी शराब को आने जाने वालो को बिक्री करना बताया।
आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के थैला के अन्दर रखा 180 एमएल वाली कांच की शीशी में भरी 10 पाव देशी प्लेन शराब सीलबन्द हालत में कीमती 900 रू. एवं बिक्री रकम 100रू कुल 1 लीटर 800 एमएल बरामद किया। आरोपी को उक्त शराब के संबंध में कागजात पेश करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया जो नोटिस में कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया एवं बिक्री करना बताया उक्त बरामद शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सील बन्द किया गया। आरोपी पदुमराम राठिया का कृत्य अपराध धारा 34 (1) (क) (ख) आब.एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनोंक 10.01.25 के 10:45 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।