
बलरामपुर, 10 जनवरी 2025 – बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम अवैध शराब बिकने की शिकायतों के बीच संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एमपी और यूपी की 78 पाव अंग्रेजी शराब और 8 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
मुख्य बिंदु:
🔹 छापेमारी में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की शराब जब्त।
🔹 आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज।
🔹 मुख्य आरोपी अशर्फी लाल गुप्ता को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
🔹 गणेश ठाकुर से भी 20 पाव गोवा व्हिस्की जब्त।
कैसे हुई कार्रवाई?
संभागीय आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम बलरामपुर जिले के दौरे पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदला में अशर्फी लाल गुप्ता अपने घर से अवैध शराब बेच रहा है।
🔸 आबकारी उड़नदस्ता टीम ने तत्काल छापा मारा और तलाशी के दौरान:
✅ मध्य प्रदेश ब्रांड की 29 पाव गोवा व्हिस्की
✅ उत्तर प्रदेश ब्रांड की 29 पाव मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की
✅ 8 लीटर महुआ शराब
✅ कुल 10.44 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
इसके अलावा, त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडो निवासी गणेश ठाकुर के कब्जे से भी 20 पाव गोवा व्हिस्की जब्त की गई।
आबकारी विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में
सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर जिले में छह ब्लॉकों में आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम ढाबों और होटलों में एमपी और यूपी की शराब बेची जा रही है।
🔹 आबकारी विभाग के चर्चित ADO (सहायक जिला अधिकारी) पर हर माह ₹5,000 से ₹10,000 की रिश्वत लेने का आरोप।
🔹 पिछले मामलों में भी ADO के खिलाफ शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची थीं।
🔹 बलरामपुर जिले के गांवों में महुआ शराब की अवैध बिक्री जोरों पर।
🔹 आबकारी विभाग की कार्रवाई लगभग शून्य, अब उड़नदस्ता संभाल रहा मोर्चा।
कौन-कौन थे इस कार्रवाई में शामिल?
✔ सहायक जिला आबकारी अधिकारी – रंजीत गुप्ता
✔ आबकारी उपनिरीक्षक – टी. आर. केहरी
✔ मुख्य आरक्षक – रमेश दुबे, कुमारु राम
✔ नगर सैनिक – रणविजय सिंह
✔ महिला सैनिक – राजकुमारी, संगीता
📌 आबकारी विभाग की कथित मिलीभगत और अवैध शराब बिक्री पर जिला प्रशासन और शासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 🚔





