
सूरजपुर जिले के खड़गवां चौकी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में एक परिवार द्वारा दूसरे परिवार की मां-बेटे की टांगी और डंडे से मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। वहीं, परिवार के मुखिया (पिता) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है, और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।