
जगदलपुर के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) दीपक बैज ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से ओबीसी वर्ग को जबरदस्त नुकसान हुआ है, जिससे यह वर्ग जनप्रतिनिधि के रूप में चुनाव में हिस्सा लेने से वंचित हो गया है।
दीपक बैज ने कहा कि पंचायतों, जनपदों, जिला पंचायतों और नगरीय निकायों में ओबीसी वर्ग को अवसर नहीं देकर राज्य सरकार ने उनके अधिकारों का हनन किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस अनारक्षित सीटों पर ओबीसी वर्ग के मजबूत दावेदारों को प्राथमिकता देगी, ताकि इस वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।
बैज के इस बयान के बाद ओबीसी वर्ग में सरकार के खिलाफ नाराजगी और कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चा तेज हो गई है।