पकरिया स्कूल में बड़ी लापरवाही का खुलासा! व्याख्याता पर कार्रवाई की तलवार, प्राचार्य ने दो दिन में मांगा जवाब

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरिया में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। विद्यालयीन सामग्री अपने पास दबाकर रखने और लगातार बिना सूचना अनुपस्थित रहने के आरोपों पर प्राचार्य ने व्याख्याता (एल.बी.) गिरीश चन्द्र लहरे से कड़ा स्पष्टीकरण मांगा है।
जारी पत्र क्रमांक 201/2025-26, दिनांक 9 नवंबर 2025 के अनुसार, श्री लहरे के पास स्कूल की महत्वपूर्ण सामग्री — एलईडी, आईवी और फोटोकॉपी मशीन — महीनों बाद भी जमा नहीं की गई है। प्राचार्य ने इसे सीधे-सीधे कर्तव्य की उपेक्षा और प्रशासनिक अवहेलना माना है।
इसके साथ ही व्याख्याता पर 8 और 11 नवंबर को बिना किसी सूचना के छुट्टी मारने और 10 नवंबर को दस्तखत कर 10:30 बजे स्कूल छोड़कर चले जाने जैसी गंभीर अनियमितताओं के आरोप भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, 7 से 17 अक्टूबर 2025 तक लगातार अनुपस्थिति पर भी किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया—जिसे प्राचार्य ने नियमों की खुली धज्जियां उड़ाना बताया है।
प्राचार्य ने स्पष्ट कर दिया है कि दो दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी और एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्र की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी तक भेज दी गई है, जिससे संकेत मिलता है कि आगे बड़ी कार्रवाई संभव है।
विद्यालय प्रबंधन में चल रही इन लापरवाहियों ने शिक्षा विभाग में भी हलचल मचा दी है।




