
थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त
पूर्व रंजिश होने पर से आरोपी द्वारा आवेश मे आकर कारित की गई थीं घटना
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया बुधियारो साकिन एरण्ड बहेराटोली थाना सीतापुर दिनांक 04/04/25 कों थाना सीतापुर आकर रिर्पोट दर्ज करायी कि दिनांक 04/04/25 के 12.00 बजे दिन में प्रार्थी की लड़की गीता नागवंशी घर के पास बने नल जल योजना के तहत् चेम्बर नल के पास कपडा धो रही थी उसी समय प्रार्थिया का देवर चुन्नू राम टांगी लेकर आया और घरेलु विवाद पुर्व रंजिश को लेकर प्रार्थिया के लड़की गीता नागवंशी के गर्दन में टांगी से गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिया है,
प्रार्थिया जब बीच बचाव करने गयी तो प्रार्थिया का देवर चुन्नू राम प्रार्थिया कों भी जान से मारने की नीयत से टांगी से गर्दन में वार किया तब प्रार्थिया झुक गई तो टांगी से दाहिना पीठ पखुरा (पीट) में चोट लगा है और खून निकला है चुन्नू राम के द्वारा प्रार्थिया की लड़की गीता कों टांगी से मारकर हत्या कारित किया गया है, मामले मे प्रार्थिया कि रिर्पोट पर थाना सीतापुर में मर्ग कमाक 64/25 धारा 194 बीएनएसएस एंव अपराध कमांक 132/25 धारा 103(1), 109 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतिका के शव का पंचनमा कार्यवाही बाद शव का पीएम कराया गया। प्रकरण सदर के आरोपी चुन्नू राम को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम चुन्नू राम आत्मज सोमरा नागवंशी उम्र 48 वर्ष साकिन एरण्ड बहेराटोली थाना सीतापुर का होना बताया,
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक समय को हत्या की घटना एवं हत्या कारित करने का प्रयास करना स्वीकार किया तथा आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त टांगी को ग्राम भूसू में छुपाकर रखना बताया गया हैं जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रघुनाथ भगत, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता सैनिक विनायक लकड़ा, रमेश अगरिया सक्रिय रहे।