
जगदलपुर – बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो, यह सब चाहते हैं
हमारी 5 साल की सरकार के समय इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया गया था। लोगों को हमने अधिकार संपन्न बनाया था। इसलिए नक्सली पीछे हटे हैं। 600 गांव नक्सलियों ने खाली कर दिए थे, जबकि उससे पहले 600 गांव आदिवासियों ने खाली किए थे। यह बड़ा अंतर था
निर्दोष आदिवासी मारे न जाएं, जेलों में बंद न किए जाएं, नाबालिगों के साथ घटना न हो। यह ध्यान रखना जरुरी है।
श्री बघेल एनएसयूआई के कार्यक्रम में शिरकत करने 2-दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हैं