
मुन्ना महन्त
रायगढ़ । आज दिनांक 11/11/24 रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ बिकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोजिया में विगत कई वर्षों से संचालित युवाओं एवं बुजुर्गों के संरक्षण में आयोजित श्री श्री कारतिकेश्वर गणेशोत्सव मेला एवं बिकास समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है ।

ग्राम के बड़े बुजुर्ग सियान से लेकर बच्चों तक उत्साह से देखी जाती है युवाओं टीम द्वारा खूब तैयार की जाती है और ईनके द्वारा और कई कार्यक्रम कराई जा रही है क्षेत्र के सभी गांवों से बेहतर कार्यक्रम मनाया जाता है। और हजारों की भीड़ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि आज तक क्षेत्र में सुनील सोनी स्टार नाईट की कार्यक्रम नहीं हुआ है ये हमारे क्षेत्र की पहली प्रस्तुति है जो कि ग्राम पंचायत बोजिया में आयोजन होना है

वही समिति के द्वारा समिति के सदस्य द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किये समिति की अध्यक्षता श्री रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा एवं धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है साथ ही धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्रा अधिकारी थाना प्रभारी छाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच समस्त पंचगड़ एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बोजिया वनपाल बोजिया एवं श्री मयाराम जोतराम मनबहाल संतराम बोधराम सियाराम दिनेश एवं दिलबंधु राठिया एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सुनील सोनी का कार्यक्रम को इस वर्ष बेहतरीन तरीके से मनाया जा रहा है एवं वहीं समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों के विशेष रूप से मनाया जा रहा है।।