झारखंड

चक्र धरपुर में खुला देश का 159 वां वी-2 मॉल, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव एवं खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई ने किया फीताकाटर एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव एवं खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई ने किया फीताकाटर एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन

चक्रधरपुर। शहर में वी-2 मॉल का गुरुवार को विधिवत उद्धाटन चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई एवं चक्रधरपुर नगरपालिका का पूर्व अध्यक्ष के डी शाह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि शहर का तेजी से विकास हो रहा। दिन व दिन यहां मॉल खुल रहे है। इससे आम लोगों को जहां उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं सस्ते दामों में उपलब्ध होगी वहीं स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार मिलेगा। चक्रधरपुर में देश में यह 159 वां वी-2 मॉल है वहीं झारखंड में 21 वां मॉल है।

इस मॉल में बच्चों, प्रौढ़, युवक युवतियों से लेकर महिलाओं के लिए भी जरुरत मंद कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध है। विधायक ने मार्ट का लाभ लेने का आग्रह किया। वी-2 मार्ट में गार्मेंट सहित घेरलु उपयोग की लगभग 5 हजार के ज्यादा किस्म की वस्तुएं उपलब्ध है। ऐसे 1 जनवरी को ही ग्राहकों के इसे खोल दिया गया था लेकिन आज इसका अतिथियों के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर अन्यों में वी-2 के ऑनर रामचंद्र अग्रवाल , मुख्य संचालक दीपक सिंह, सह संचालक सुमित कुमार राय , डिसप्ले संतोष कुमार सोनी, श्वेतांबर पाठक, स्टोर प्रबंधक राजेश कुमार सहित समाज सेवी दिलीप प्रधान, जेएलएन कालेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, अनवर खान, मिहीर प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button