छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने थाना व चौकी का निरीक्षण किया

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आगामी नगर पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक बाउंण्ड ओवर की कार्यवाही करने, ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत गुम बालक-बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक वैभव बैंक ने थाना बसंतपुर, थाना त्रिकुण्डा, थाना रामानुजगंज, चौकी डौरा, चौकी विजयनगर, चौकी वाड्रफनगर का औचक निरीक्षण किया गया। थाना व चौकी में उपस्थित स्टॉप की देर रात्रि गणना लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को चेक किया।

नव वर्ष के आगमन के दौरान थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शाति-व्यवस्था कायम रखने व पिकनिक स्पॉट पर आवश्यक्तानुसार पर्याप्त बल लगाने, अराजक तत्वों पर सूक्ष्म निगाह रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने, लम्बित मामलों अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का शीघ्रनिराकरण करने तथा थाना व चौकी में अपनी फरियाद लेकर आने वाले आम जनता या पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा फरियादियों की बात थाने में उपस्थित अधिकारी के द्वारा अच्छी तरह से सुनकर उसका यथासंभव त्वरित वैधानिक निराकरण करने, थाना व चौकी में उपस्थित समस्त स्टाफ को कर्तब्य निर्वहन के दौरान पूर्ण वर्दी धारण करने व ईमानदारी से अपने ड्‌युटी करने,

आगामी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने की दिशा में अपराध एंव अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने, मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने, बिना कागजात के वाहन चलाते पाए जाने तथा प्रेशर हॉर्न लगे वाहन चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button