पहाड़ी रास्ता को जे सी बी से समतल कराकर विधायक ने कराया सुदूरवर्ती गांव में डीप बोरिंग
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा के बन्दगांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत भालूपानी के ग्राम सारूगाडा वनग्राम बिडदिरी में एक भी चापाकल नहीं थी। लोग कुआं एवं चुआं का पानी पीने के लिए मजबूर थे। विधायक सुखराम उरांव को सूचना मिलते ही लगभग पिछले लगातार 2 वर्षों से सूची बनाकर विभाग को दिया गया था।
प्रत्येक वर्ष बोरिंग गाड़ी पहाड़ी इलाका में सड़क नही होने के कारण पहाड़ी में चढ़ाई नहीं कर पा रही थी जिसकी वजह से पुनः ग्रामीण के साथ बैठक करके इसका निवारण निकल गया। सर्व सम्मत से किनारे से जंगल ओर भीषण ऊबड़ खाबड़ रास्ता को विधायक सुखराम उरांव के द्वारा जेसीबी भेजकर समतल बनाया गया एवं बोरिंग बोरिंग गाड़ी ऊपर ले जाकर डीप बोरिंग का कार्य शुरू किया गया।
24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रोड बन गया। उसके अगले दिन 29 जून को बोरिंग गाड़ी उसी रास्ते से होकर गांव तक पहुंच गई और बोरिंग कर दिया गया। विधायक के इस पहल से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।