छत्तीसगढ़

ओबीसी महासभा का द्वितीय चरण का आंदोलन धरना प्रदर्शन के रूप में करेंगे शंखनाद

कार्यालय ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़

वर्चुअल बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन

ओबीसी महासभा के वर्चुअल मीटिंग में 29दिसंबर को जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिए जाने पर बनी आम सहमति

29 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना देकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण में कटौती के मुद्दे पर धरना देकर दिया जाएगा ज्ञापन
ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के द्वारा 25दिसम्बर 2024 को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जय जवान ,जय किसान, जय ओबीसी ,जय संविधान ,जय मंडल की जयकारे के साथ कार्यक्रम संचालक प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के द्वारा किया गया।

बैठक में शामिल सम्मानित पदाधिकारियों के द्वारा विचार विमर्श किया गया। बैठक में नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के द्वारा 54 बिंदु कालम में सर्वेक्षण उपरांत आयोग के रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ केबिनेट द्वारा पारित अध्यादेश में ओबीसी आरक्षण पर विस्तृत चर्चा किया गया।

बैठक के एजेंडा पर क्रमश: चर्चा किया गया और उनतीस दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती किए जाने के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देने पर आम सहमति बनी एवं यदि सरकार पंचायती राज त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में किए गए कटौती में बढ़ोतरी नहीं करती है तो हाईकोर्ट से स्टे लेने पर सर्व सहमति बनी ।

संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण हेतु संगठन विस्तार ग्राम/वार्ड इकाई गठित करने एवं सदस्यता अभियान पर सभी पदाधिकारी को पूर्ण करने के लिए अपील किया गया। समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए अपने घर के समक्ष ओबीसी महासभा का फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि लगाया जाए ,दीवार लेखन, अपने नाम के पूर्व ओबीसी शब्द लगाया जाना, जय ओबीसी जय संविधान से अभिवादन ,जाति समाज के संगठन के साथ तालमेल आदि माध्यम से समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण किया जा सकता है।

पंचायती राज चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में अधिक से अधिक उम्मीदवारी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी द्वारा किए जाने पर जोर दिया गया ।मंडल आयोग की 40 अनुशंसाओं, आबादी के बराबर हिस्सेदारी (आरक्षण), जातिगत जनगणना आवश्यक क्यों ,कॉलेजियम सिस्टम ,लैटरल एंट्री आदि विषयों पर सेमिनार, वाद विवाद/क्विज प्रतियोगिता आयोजन किए जाने तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष से सौजन्य मुलाकात हेतु समय लिए जाने का सुझाव सम्मानीय पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया।

मीटिंग में जुड़े सभी पदाधिकारी ने बारी-बारी से समीक्षा में भाग लिया। मांगों को लेकर उनतीस दिसंबर 2024 दिन रविवार को एक ही दिन में प्रदेश के सभी जिला में कलेक्टर के माध्यम से धरना देकर ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम दिए जाने पर सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया ।बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधे श्याम, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय परशुराम सोनी एवं डाँक्टर आई.पी.यादव, प्रदेश महासचिव ओबीसी जनकराम साहू ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा खिलेश्वरी,प्रदेश सचिव द्वय कृष्णा प्रजापति एवं सुभाष साहू ,प्रदेश सहसचिव ओम प्रकाश यादव ,

बिलासपुर संभाग अध्यक्ष हरिश कुमार साहू ,बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु,रायपुर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू,सरगुजा संभाग अध्यक्ष मनीष दीपक साहू, सरगुजा संभाग प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष चैतू राम साहू ,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर, बस्तर संभाग सचिव अमित साहू,एमसीबी जिला अध्यक्ष रामनरेश पटेल,कोरिया जिलाध्यक्ष राजेश साहू, सक्ती जिला अध्यक्ष खेमराज कश्यप ,कवर्धा जिलाध्यक्ष बालाराम साहू, सरगुजा कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ,

जीपीएम जिला अध्यक्ष युवामोर्चा दीपेंद्र यादव,सक्ती विधानसभा अध्यक्ष इंदल श्रीवास , जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल, रायपुर जिला अध्यक्ष किशोर कुमार सोनी,अंबिकापुर से शैलेन्द्र शर्मा,रायगढ़ जिला कोषाध्यक्ष श्रीमंत राव ,दंतेवाड़ा जिला महासचिव पीला राम सिन्हा , कोरबा जिला महासचिव अशोक दास महंत ,कोरिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामनारायण साहू ,कोरिया जिला महासचिव ईश्वर दयाल राजवाड़े, जिला सचिव शिव प्रसाद राजवाड़े इंजीनियर रामजी सिंह ,बालोद ब्लाक अध्यक्ष पवन साहू, दुर्गेश साहू, रवि शंकर राजवाड़े, चांदनी सोनी,

हेमंत राजवाड़े, हेमंत जंघेल ,अनिल पाटले जगदीश, जितेश जायसवाल ,सैलानी सिंह ,खेल साय राजवाड़े ,सुखसागर ,राजकुमार, रेवती नंदन, धनेश कश्यप ,विनोद कुमार साहू, गोधन सिंह लोधी ,नागेश्वर सिंह, बस्तर से शिवचरण कुंभकार, देवनारायण यादव, मुरारी साव, दीपक राजवाड़े, जीवन कौशिक, वीरेंद्र वर्मा ,जितेंद्र सिंह, योगेश्वर साहू ,अशोक यादव ,आरपी कुर्मावंशी ,जय साहू ,राजू साहू, बालोद से संजय सोनी ,सुंदेश्वरी प्रजापति, अभिलाष जायसवाल सहित ओबीसी महासभा के पदाधिकारी ने भाग लिया। अंत में आभार प्रदर्शन एवं सभा समाप्ति की घोषणा रायपुर संभाग अध्यक्ष ओबीसी हेमंत कुमार के द्वारा किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button