आदिवासी महासंगठन छौ नृत्य कुदापी में छौ नृत्य समापन छौ कलाकारों को हर संभव सहयोग मिलेगा- सुखराम

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के टोकलो क्षेत्र के बुरुनलिता के कुदापी में आयोजित दो दिवसीय छौ नृत्य का आज समापन हो गया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने भाग लेकर कहा की छौ कलाकारों को हर संभव मदद किया जाएगा समापन कार्यक्रम में कुचाई प्रखंड के दोनों छौ नृत्य टीम के द्वारा बेहतर प्रस्तुति दी गई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम जिला झामुमो उपाध्यक्ष राहुल आदित्य आदि मौजूद रहे। गांव पहुंचने पर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव और अन्य का अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

बताते चलें की आदिवासी महासंगठन छौ नृत्य समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष यहां विशाल छौ नृत्य समारोह सह मेल सह मेला का आयोजन किया जाता है।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि श्री उरांव ने छौ कलाकारों और आयोजन समिति को हर संभव सहयोग देने की बात कही।

मौके पर अजय मुंडा सुरेश मुंडा समेत अध्यक्ष रियामुल गूंजा उपाध्यक्ष भगवान डांगिल
,मोहन लाल डांगिल मलकान डांगिल ,रेया उम्बुल मंगूराम सामड समेत
आदिवासी महा संगठन छौ नृत्य समारोह कुदापी की पूरी टीम मौजूद रही।