छत्तीसगढ़

चक्रधरपुर वासियों को मिला अंडरपास का सौगात

Advertisement

अपलाईन का अंडरपास का काम पूरा
अंडरपास का निर्माण युद्धस्तर पर जारी

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडरपास निर्माण का कार्य जारी है। शाम साढ़े पांच बजे तक अंडरपास का अप लाईन का अंडरपास का हिस्सा में आरसीसी बाक्स डाल लिया गया था। हांलाकि अंडरपास निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आज पूर्वान्ह को ट्राफिक विभाग की ओर से मेगा ब्लॉक की घोषणा किए जाने के बाद से पटरी की खुदाई की गई। सबसे पहले विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा ट्रेक्शन का विद्युत संयोग क्षीण करने के बाद अंडरपास स्थल से हैवी क्रेन के जरिए रेल पटरी हटाने के बाद जेसीबी से अंडरपास की तेज गति से खुदाई की गई।

विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अप लाईन में हैवी क्रेन के जरिए आरसीसी बाक्स लगाया गया। बताया जाता अंडरपास निर्माण कार्य के बीच ही अपलाईन में आरसीसी बाक्स लगाकर रेल परिचालन को सामान्य किया जाएगा।

ऐसे अंडरपास निर्माण पूरा नहीं होने तक काम जारी रहेगा। आज मेगा ब्लॉक के पूर्व डीआरएम सहित अन्य विभागीय आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। विभागीय अधिकारी व संवेदक निर्माण स्थल पर डटे रेहे।अंडर पास निर्माण के लिए मौके पर दो हैवी क्रेन और 4 जेसीबी रोड रोलर सहित दर्जनों ट्रक व डंफर नियोजित किए गए वहीं स्टेशन से पुराना एफओबी हटाने के लिए एक हैवी क्रेन को नियोजित किया गया।

अंडरपास निर्माण के लिए आज निर्माण स्थल पर लोगों की भीड़ तथा सुरक्षा की दृष्किोण से आरपीएफ, कोरस कमांडो की उपस्थिति में मेगा ब्लॉक तथा निर्माण कार्य कराया गया।

मौके पर पहुंचे विधायक सुखराम उरांव
चक्रधरपुर का बहुप्रतिक्षित अंडर पास निर्माण कार्य देखने के लिए विधायक सुखराम उरांव मौके पर पहुंचे। शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। खास कर अंडरपास के अभाव का दंश झेल रहे स्कूली के बच्चों और शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया। अंडरपास नहीं होने के कारण उन्हें अपना जान हथेली पर लेकर पटरी पार करने स्कूल जाने की व्यथा का जिक्र करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक सुखराम ने लोगों से भी बातचीत की।

विदित हो कि शहरवासियों की ओर से लंबे समय से स्टेशन के पश्चिम की ओर एक अंडरपास की आवश्यकता जाहिर करते हुए विधायक से निवेदन किया गया था। विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से राज्य सरकार और रेलवे की सहमति के बाद विधायक के द्वारा फंड जारी किए जाने के बाद अंडरपास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

लोगों को हुई परेशानी
मेगा ब्लॉक के कारण आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस चक्रधरपुर से रवाना होने के इस्पात सहित इस मार्ग में चलने वाली 8 ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चक्रधरपुर से विभिन्न स्टेशनों में जाने वाले यात्री शाम तक स्टेशन में फंसे रहे। खासकर आज प्रतिदिन ट्रेन जरिए अन्यत्रा जाकर काम करने वाले मजदूरों सहित सरकारी तथा गैरसरकारी कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button