सबिता और प्रमिला जैसी कई महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल
बलरामपुर 23 दिसम्बर 2024/ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण बढ़ावा देने शासन की एक ऐसी योजना है महतारी वंदन योजना। जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है। शहर हो ग्रामीण सभी स्तर पर महिलाएं सशक्त हो रही हैं। महिलाओं को अपनी आर्थिक परिस्थितियों में सुधार करने का सुनहरा अवसर मिला है। महतारी वंदन योजना से लाभार्थी श्रीमती सविता की कहानी उनकी जुबानी। बलरामपुर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पस्ता की निवासी श्रीमती सविता कोरवा बताती है कि महतारी वंदन योजना को लेकर वे काफी खुश है। वे कहती हैं कि पहले हम महिलाओं के हाथों में पैसे नहीं आते थे। अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए घर के मुखिया पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन योजना के माध्यम से महिने की हर पहली तारिख को खाते में पैसे आ जाते हैं। अब हम स्वयं अपनी चीजों को लेने में सक्षम है। योजना से प्राप्त राशि से स्वयं निर्णय लेकर खर्च कर कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
विकासखण्ड बलरामपुर की निवासी श्रीमती प्रमिला विश्वकर्मा जैसे कई महिलाएं है, जिनके लिए योजना से मिलने वाली राशि काफी उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। प्रमिला विश्वकर्मा बताती है कि अभी तक मुझे महतारी वंदन योजना के तहत 10 किस्तों में 10 हजार रुपये प्राप्त हो चुके है। मैंने मिले राशि से अपनी और अपने परिवार के छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करती हूं। योजना से ग्रामीण अंचल की महिलाओं के लिए भी आर्थिक सशक्तिकरण का द्वार खुल गया है, अब वे भी अपने परिवार का खर्च चलाने में सहयोग दे रही हैं, कई महिलाओं के अधूरे सपने साकार हो रहे हैं।