छत्तीसगढ़रायगढ़

भव्य स्वदेशी संकल्प यात्रा  को  रायगढ़ की जनता का मिला मजबूत समर्थन

Advertisement

आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी आंदोलन को जिले में मिली नई जमीन

रायगढ़। स्वदेशी जागरण मंच और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के संयुक्त तत्वाधान में पूरे देश में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा का बहुप्रतीक्षित आगमन 30 नवंबर 2025 को रायगढ़ में हुआ। वहीं 1 दिसंबर को यह यात्रा  अपने भव्य स्वरूप में जिले में निकलकर स्थानीय समुदाय, व्यापारियों और नागरिकों में स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत तथा वोकल फॉर लोकल के प्रति नई ऊर्जा का संचार करने में सफल रही।



जहां यह यात्रा व्यापारिक और उद्यमी समुदाय के लिए एक प्रेरणादायी अभियान के रूप में उभरी , वहीं स्थानीय जनता ने इस यात्रा को जोरदार समर्थन दिया । इस यात्रा का  उद्देश्य,  स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना, छोटे कारोबारियों के हितों की रक्षा करना और भारतीय उत्पादों  को जन-जन तक पहुँचाना , रायगढ़ में सफल रहा  ।

स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य – ‘लोकल को ग्लोबल पहचान’

स्वदेशी संकल्प यात्रा का मूल उद्देश्य, स्थानीय प्रोटोटाइप व उद्यमों को बढ़ावा, छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को सशक्त करना, वोकल फॉर लोकल को राष्ट्रीय जन आंदोलन बनाना, भारतीय स्वदेशी उद्योगों व उत्पादों के प्रति विश्वास बढ़ाना, आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करना, यह यात्रा देशभर में स्वदेशी विचारधारा को सामाजिक, व्यावसायिक और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करने का बड़ा मंच बन गई है।



नागरिकों से सहभागिता की अपील

स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ और CAIT इकाई रायगढ़ ने जिले के व्यावसायिक समुदाय, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से अपील की  कि वे बढ़-चढ़कर  स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें। उनकी अपील का आम नागरिकों की ओर से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला । इस यात्रा से आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी आंदोलन को जिले में  नया विस्तार मिला । 

स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ के जिला संयोजक प्रेम नारायण मौर्य और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के संयुक्त तत्वाधान में रायगढ़ में निकाली गई भव्य जागरण यात्रा में आम नागरिकों , उद्यमियों और व्यापारी बंधुओं की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली ।  इस यात्रा ने स्थानीय उद्यमियों , व्यापारियों और आम नागरिकों में स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत तथा वोकल फॉर लोकल के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।



आपको बता दें कि यह यात्रा देशभर में व्यापारिक समुदाय के लिए एक प्रेरणादायी अभियान के रूप में उभर रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना, छोटे कारोबारियों के हितों की रक्षा करना और भारतीयता के विचार को जन-जन तक पहुँचाना है। यात्रा में आम नागरिकों की अभूतपूर्व भागीदारी से उत्साहित स्वदेशी जागरण मंच , रायगढ़ और कैट इकाई रायगढ़ ने जिले के व्यावसायिक समुदाय, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें ।



आर्थिक स्वतंत्रता के साथ सांस्कृतिक आत्मविश्वास का सूत्रपात – प्रेम नारायण मौर्य               

स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ जिला के संयोजक प्रेम नारायण मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के स्वप्न को साकार करने के लिए स्वदेशी आंदोलन का सूत्रपात किया गया है  । श्री मौर्य ने इस यात्रा और आंदोलन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस आंदोलन का मूल उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना, घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना , आयात पर निर्भरता कम करना और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना है ।

उन्होंने बताया कि यह आंदोलन  केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण के रूप में देश के समक्ष आया है, जिसमें हर घर और दुकान स्वदेशी की पहचान से ओतप्रोत होगा । यह आंदोलन भारत को वैश्विक निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर है , जो आर्थिक स्वतंत्रता के साथ सांस्कृतिक आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा ।  श्री मौर्य ने आम नागरिकों का आह्वान करते हुए स्वदेशी आंदोलन में उनसे सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है, मजबूती आती है और आत्मसम्मान में वृद्धि होती है । इससे देशवासियों में गर्व की भावना विकसित होती है जो अंततः देश को एकजुट करने में सहायक होती है ।              

अन्याय का प्रतिकार है स्वदेशी आंदोलन – शंकर बजाज

कैट के कार्यकारी अध्यक्ष और चैंबर के उपाध्यक्ष शंकर बजाज ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने – वोकल फॉर लोकल से ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है और इससे विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ेगा । उन्होंने पिछले दिनों अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा देश पर लगाए गए असंगत टैरिफ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के अन्याय का मजबूती से प्रतिकार करने के लिए स्वदेशी आंदोलन को बढ़ाना आवश्यक है ।          
                                
स्वदेशी आंदोलन देश के गौरव में कर रहा है वृद्धि – देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद

वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने  पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वदेशी आंदोलन के प्रति तेजी से कदम बढ़ा रहा है । उन्होंने देश के रक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे स्वदेशी तकनीक और उत्पादों की चर्चा करते हुए इसे देश के लिए गौरवपूर्ण करार दिया । स्वदेशी आंदोलन के क्षेत्र में स्टार्टअप्स की भूमिका को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया ।  

स्वदेशी आंदोलन से देश बनेगा मजबूत – महापौर , रायगढ़      

रायगढ़ महापौर जीववर्धन चौहान ने स्थानीय उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्हें अपनाने पर बल दिया और कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं के प्रयोग से हम स्थानीय उद्यमियों को मजबूत करेंगे जो अंततः देश की मजबूती के रूप में सामने आएगा ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button