NH 49 पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से ग्रामीणों के बीच नाराजगी देखी जा रही है
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के NH-49 पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शेषनाग गबेल (50) है, जो ग्राम बोतल्दा का रहने वाला था। गुरुवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर किसी काम से खरसिया गया था। इसके बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी बोतल्दा के हनुमान चौक के पास हादसे का शिकार हो गया।
सड़क हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
हादसे के बाद ग्रामीणों मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। कहना है गाड़ियां तेज रफ्तार में चलती हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद तत्काल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक बिलासपुर की ओर जा रहा था। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।