छत्तीसगढ़

जेसीआई काइट फेस्टिवल आगामी 11 एवं 12 जनवरी को मिनी स्टेडियम में

शहर की अग्रणी एवं शीर्षस्थ सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी की अपनी एक अलग ही छाप और पहचान है । काइट फेस्टिवल कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाने वाला एक बहु प्रतीक्षित आयोजन रहता है । इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम की भव्यता निरंतर बढ़ती जा रही है एवं कार्यक्रम के दिनों में लोगों का अपार जनसैलाब इसके लिए उमड़ पड़ता है ।

इस वर्ष भी संस्था द्वारा आगामी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम की जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस बार कार्यक्रम की कमान संस्था के ऊर्जावान सदस्य जेसी आयुष मोदी (द बाजार) एवं टीम के कुशल एवं अनुभवी हाथों में है । लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए इस बार कार्यक्रम के स्थान में परिवर्तन करते हुए इस भव्य आयोजन को कलेक्ट्रेट ग्राउंड अर्थात मिनी स्टेडियम में रखा गया है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का आनंद मिल सके ।

संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल(दुल्हन साड़ी) अपनी पूरी ऊर्जा एवं क्षमता के साथ इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्था के सभी साथियों के साथ पुरजोर तैयारी में लगे हुए हैं । इसमें उनका साथ संस्था के भूतपूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पूर्ण मार्गदर्शन देते हुए उनका सहयोग किया जा रहा है । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button