खेल

बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया का सपना टूटा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया है. इस तरह भारत के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

लिटन दास अंत तक लड़ते रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का नहीं मिला साथ

दरअसल, इस मैच में बारिश बार-बार दखल देती रही. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन बांग्लादेश 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गया. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास अंत तक जमे रहे,

लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे. लिटन दास ने 49 गेंदों पर 54 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

राशिद खान और नवीन उल हक चमके

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट झटके. इसके अलावा फजलहक फारूखी और गुलब्दीन नइब को 1-1 कामयाबी मिली.

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी रही. अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 59 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर अफगान बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इब्राहिम जादरान ने 29 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. हालांकि, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर शानदार अंदाज में फिनिश किया. इस तरह अफगान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया.

बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रिशाद हौसेन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button