Ishan Kishan appointed captain: टीम इंडिया में वापसी से पहले ईशान किशन को मिली कप्तानी

Ishan Kishan appointed captain: टी-20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम इंडिया में चुना गया है. उनकी 2 साल बाद वापसी टीम इंडिया में हुई है. ईशान ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. अब ईशान को फिर एक बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें विश्व कप 2026 से पहले कप्तान नियुक्त किया गया है.
ईशान किशन को मिली कप्तानी
ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए झारखंड का कप्तान नियुक्त किया गया है. ईशान ने हाल ही में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी कप्तानी में टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताया था. ईशान की कप्तानी की तारीफ पूरी दुनिया में हुई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे. ईशान के बल्ले से 517 रन निकले थे. ऐसे में अब एक बार फिर वह झारखंड की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को कर्णाटक के खिलाफ करेगी. टीम को लीग स्टेज में कुल 7 मैच खेलने हैं.
झारखंड का स्क्वाड: ईशान किशन (विकेटकीपर & कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर & उपकप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह.





