छत्तीसगढ़
राजधानी के सेंट्रल जेल में बंदी से मारपीट, पिता ने की शिकायत

राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में एक बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनडीपीएस मामले में सजा काट रहे बंदी पियूष पांडे के साथ जेल के प्रहरी ने मारपीट की।
पियूष पांडे के पिता, पुरुषोत्तम पांडे ने बताया कि उनका बेटा पिछले 18 माह से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। शुक्रवार को पियूष का जन्मदिन था और उसकी मां उससे मिलने के लिए जेल गई थी। जब वह 10 मिनट अधिक समय तक उससे मिल रही थीं, तो जेल में तैनात प्रहरियों ने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। जब पैसा नहीं मिला, तो जेल के प्रहरियों ने पियूष पांडे की मारपीट शुरू कर दी।
पिता ने इस घटना की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन द्वारा इस तरह की हरकतें बंदियों के साथ की जा रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।





