छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में समय से पहले दस्तक : नवतपा में ही पहुंचा मानसून, दंतेवाड़ा से हुई एंट्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने चौंकाते हुए समय से पहले दस्तक दे दी है। राज्य में मानसून की एंट्री दंतेवाड़ा जिले से हुई है, जो मौसम विज्ञानियों के लिए भी हैरानी का विषय बन गया है।
सबसे खास बात यह है कि पहली बार नवतपा के दौरान ही मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया है। आमतौर पर जून के पहले सप्ताह के बाद मानसून सक्रिय होता है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूटती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल 7 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत हुई थी, जबकि इस बार यह कई दिन पहले ही प्रदेश में पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगामी दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।




