आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत सभी विकासखण्डों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने किया जा रहा जागरूक
बलरामपुर 29 सितम्बर 2024/ बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापक रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत जिले में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा दिवस का आयोजन हो रहा है।
जिसमें जिन पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही सभी विकासखण्डों में विशेष शिविरों का आयोजन कर तथा घर-घर जाकर छुटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसी तरह अन्य विकासखण्डों के स्कूलों में भी भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्देश्य छुटे हितग्राहियों को जागरूक करना है, ताकि छुटे हुए सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सलाहकार आयुष्मान कार्ड, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।