जशपुर जिले अंतर्गत गुम अपहृत नाबालिग बालिका के संबंध में जशपुर पुलिस ने किया खुलासा,
लव ट्राएंगल में नाबालिग बालिका की हुई मौत।
आरोपियों के मुताबिक नाबालिग बालिका ने की आत्महत्या।
आरोपियों ने शव को छुपाने के लिए धान के खेत में शव को दफनाया।
आरोपी प्रेमी हेमन्त प्रधान, आरोपी का बड़ा भाई निलेष प्रधान,
आरोपी का चाचा सत्यानंदन प्रधान,
एवं आरोपी की मॉं को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना स्थल से शव को निकालकर कराया गया पोंर्स्टमार्टम।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने जशपुर जिले के एक थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने जीजा के घर जशपुर जिले के अंतर्गत एक गांव में आई थी जिसे दिनांक 06-08-2024 से 07-08-2024 के दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुलसलाकर जीजा के घर से भगाकर ले गया है जिस जशपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी,
इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही आरोपी हेमंत प्रधान उम्र 21 वर्ष निवासी-महुआटोली सुकबासू पारा थाना कुनकुरी के द्वारा नाबालिग लड़की को हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश) ले जाने के संदेह पर पुलिस अधीक्षक जिला-जश पुर श्री शशि मोहन सिंह (भा पु से) के दिशा निर्देश व नेतृत्व में जशपुर जिले से पुलिस टीम पतासाजी हेतु हैदराबाद गई थी जहां संदेही आरोपी हेमंत प्रधान से संपर्क करने पर वह अपनी पुरानी प्रेमिका के साथ रहना पाया गया जिससे गुम बालिका के संबंध में पूछताछ कर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका को वह अपने साथ लाया था
जो की अगले ही दिन बस में बैठकर अंबिकापुर चली गई, जिस पर पुलिस को संदेह होने से आरोपी को जिला जशपुर तलब कर पूछताछ करने पर वह पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा, जशपुर पुलिस द्वारा सक्त व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने आरोपी टूट गया तथा अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 06-08-2024 के रात्रि में नाबालिग लड़की को जीजा के घर से भगा कर अपने ग्राम महुआटोली थाना कुनकुरी ले आकर दिनांक 07, 08 एवं 09-08-2024 तक रखा।
इसी दौरान आरोपी की पुरानी प्रेमिका को पता चलने पर वह आरोपी के घर आई और आरोपी हेमंत से लड़की को भगाकर ले आने के संबंध में वाद-विवाद कराने लगी फिर वह अपने घर चली गई। इसके पश्चात आरोपी के बताये अनुसार वह दिनांक 10-08-2024 को सुबह अपने घर से निकला व रात को अपने घर वापस आया।
वापस आने पर देखा कि नाबालिग बालिका आत्महत्या कर ली है जिस पर आरोपी द्वारा अपनी मॉं, बड़े भाई निलेश प्रधान व रिश्ते का चाचा सत्यनंदन प्रधान सभी निवासी ग्राम-महुआटोली थाना कुनकुरी को इसके संबंध में बताने पर उक्त सभी आरोपियों द्वारा शव को छुपाने के मकसद से आरोपी के पुराने घर माझाडीपा महुआटोली से करीबन दो-ढाई मीटर दूर खेत में शव को दफन कर दिया गया। चूंकि उस वक्त धान का सीजन होने से शव के ऊपर धान की रोपाई कर दी गई, बाद दिनांक 11-08-2024 की रात को हैदराबाद के लिए निकल गया। वहां पहुंचकर अपनी पुरानी प्रेमिका को बुलाकर साथ रहने लगा।
वर्तमान में जशपुर पुलिस द्वारा अपराध सबूत पाये जाने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। व आरोपी के बताए घटना घटना स्थान से जशपुर पुलिस द्वारा एसडीएम के समक्ष दफन शव को बाहर निकालकर पोर्स्टमार्टम कराया गया है। आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),238,61(2),64 एवम पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही व मामले के खुलासे में एस डी ओ पी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, डी एस पी अजाक / क्राइम श्री भावेश समरथ, निरीक्षक श्री के के साहू, उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह।, प्रधान आरक्षक श्री मोहन बंजारे आरक्षक सालदान मिंज, की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि शव का उत्खनन करने के पश्चात, पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर और आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।