माघ मेले में तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की खास तैयारी, प्रयागराज से चलेगी 360 ट्रेनें

5000 करोड़ की लागत से बुनियादी ढांचे का विकास, स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं
चक्रधरपुर । महाकुंभ 2025 के सबसे शुभ दिन माघ अमावस्या पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज से 360 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें 190 विशेष ट्रेनें, 110 नियमित ट्रेनें और 50 से 60 मेमू ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने किया 5000 करोड़ का निवेश, स्टेशन हुए अपग्रेड
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि महाकुंभ मेले के मद्देनजर 5000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे बुनियादी ढांचे का विस्तार किया गया है। इसके तहत—
✅ नए रोड अंडर ब्रिज (RUB) और रोड ओवर ब्रिज (ROB) बनाए गए।
✅ स्टेशनों पर ट्रैक डबलिंग और अन्य अपग्रेड किए गए।
✅ प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शौचालय, पेयजल और फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई।
✅ यात्रियों की सुविधा के लिए ‘यात्री सुविधा केंद्र’ स्थापित किए गए, जहां व्हीलचेयर, लगेज ट्रॉली, होटल-टैक्सी बुकिंग, दवाइयां और शिशु दूध उपलब्ध रहेगा।
स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
✔ यात्रियों की सुविधा के लिए रंग-कोडित टिकट और ‘आश्रय स्थल’ बनाए गए।
✔ स्टेशनों के अंदर और बाहर ‘होल्डिंग एरिया’ तैयार किए गए, जहां एक लाख तक यात्री भोजन, पानी और अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
✔ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
राज्य सरकार और रेलवे का संयुक्त प्रयास
उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे के सहयोग से प्रयागराज स्टेशन के बाहर खुसरो बाग जैसे स्थानों पर बड़े होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां यात्री आराम से प्रतीक्षा कर सकते हैं।
रेलवे और राज्य सरकार का यह संयुक्त प्रयास महाकुंभ में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।





