छत्तीसगढ़

केवंची में बनेगा आदिवासी संग्रहालय एवं चेतना केंद्र

Advertisement

विधायक अटल की माँग पर डीएमएफ मद से मिली स्वीकृति
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की जिला खनिज न्यास की बैठक ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की दो महत्वपूर्ण मांग पर सहमति बनी पहली केवंची में आदिवासी संग्रहालय एवं चेतना केंद्र के निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए पाँच लाख डीपीआर के लिए राशि जारी करने का निर्देश दिया विधायक अटल ने प्रभारी मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जीपीएम जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है

इसके साथा साथ बिलासपुर से लेकर सरगुजा और आसपास के मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आदिवासी समाज की बहुलता है आदिवासी समाज की रीति रिवाज संस्कृति और रहन सहन आदिकाल से ही विशेष और कौतूहल भरा रहा है दूसरे समाज को भी इससे सीखने की आवश्यकता है ग्राम केवंची इसका सेंटर पॉइंट है जो आसपास के लोगोंकोंजोड़ने का एक केंद्र है

यन्हा संग्रहालय एवं चेतना केंद्र खुलने से आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य समाज को भी इनकी रीति रिवाज और संस्कृति को समझने का अवसर मिलेगा साथ ही इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी समाज द्वारा बनाए जाने वाले वस्तुवों की खरीदी के केंद्र के रूप में इसका विकास कर जिले के लिए नए रोजगार और आय के साधन को विकसित किया जा सकेगा । इसके साथ ही जिले में रोजगार को बढ़ाने तकनीकी कौशल तथा जड़ी बूटी संबंधित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवेसिटी से हुए जिला कलेक्टर के एएमयू को भी आगे बढ़ने तथा उसे शुरू करने की रूपरेखा बनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button