पीसीसी चीफ दीपक बिजनेस सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

रायपुर । बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा
विष्णु के सुशासन की खुलने लगी पोल…
विष्णुदेव सरकार की कार्यशैली से अब सिर्फ जनता नहीं,
बल्कि खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी परेशान!
युवा नाराज़… किसान आक्रोशित…
अब कार्यकर्ता भी थामने लगे इस्तीफ़े का रास्ता,,,

वन मंत्री केदार कश्यप पर साधा निशाना
लिखा_
मामला वन मंत्री केदार कश्यप के नारायणपुर विधानसभा से जुड़ा है
मंत्री जी से न जंगल संभल रहे हैं… न कार्यकर्ता
वनों की अंधाधुंध कटाई जारी है…
मगर मंत्री जी अधिकारियों पर पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

सरकार से मोहभंग के बाद कार्यकर्ताओं ने लिखा सामूहिक इस्तीफ़ा।
लोग पूछ रहे हैं – ये कैसा सुशासन है?
दिन भर सुशासन का ढोल पीटने से सुशासन नहीं आता…
जब जनता त्रस्त हो, कार्यकर्ता हताश हों…
तो समझिए, सत्ता के सिंहासन में दरारें पड़ चुकी हैं।
अजब मंत्री… ग़ज़ब शासन!





