माण्ड नदी में कूदे संजय शर्मा की लाश बरामद, खडगांव नदी में मिला शव

धरमजयगढ़ स्थित नीचेपारा निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू जिनका मोबाइल और स्कूटी शनिवार शाम माण्ड नदी के नजदीक मिला था, उनके नदी में कूदने की आशंका अब मातम में बदल गई है। स्कूटी के दस्तावेज और मोबाइल से आरोपी की पहचान संजू शर्मा निवासी नीचे पारा धरमजयगढ़ के रूप में हुई है जो पैसे से ठेकेदार था। संजय शर्मा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला की टीम, पुलिस अधिकारी व गौतखोरों की टीम रात भर सर्च करती रही। अंततः आज रविवार को उनका शव घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर खडगांव के पास मिला। परिजनों को जैसे ही शव मिला उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।




