मंत्री नेताम ने दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में बलरामपुर में शुरू हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर
दूर-दराज़ के ग्रामीणों को घर के पास ही मिल रही है निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा
बलरामपुर – जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में मेगा स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य दूर-दराज़ के ग्रामीणों और जरूरतमंदों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है। यह शिविर दीन-हीन सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है।
मंत्री नेताम ने किया शुभारंभ, दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
शिविर का उद्घाटन प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने किया। उन्होंने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग मानव जीवन के लिए अमूल्य साधन है और इसे सभी को अपनाना चाहिए।
दूरस्थ गांवों के लिए वरदान बना स्वास्थ्य शिविर
मंत्री नेताम ने कहा, “बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पहाड़ियों और वनांचलों से घिरा हुआ है, जहां लोग इलाज के लिए बड़े शहर नहीं जा पाते। ऐसे में इस शिविर से ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज का लाभ मिलेगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि “लोगों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है और उनके कल्याण के लिए यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है।”
3228 चिन्हांकित मरीजों के साथ शिविर में उमड़ी भीड़
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि यह शिविर दो दिवसीय है और इसमें राज्य के प्रमुख अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम भाग ले रही है। शिविर में रायपुर के डी.के.एस. हॉस्पिटल, मेकाहारा मेडिकल कॉलेज, सत्य साईं अस्पताल नवा रायपुर, और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ शामिल हैं।
विशेषज्ञ विभागों में शामिल हैं:
- न्यूरो सर्जरी
- नेफ्रोलॉजी
- यूरोलॉजी
- पीडियाट्रिक सर्जरी
- बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी
- कार्डियोलॉजी
- कैंसर उपचार
- चर्म रोग
- मनोरोग
- स्त्री रोग
- नाक-कान-गला
- नेत्र रोग
- एमडी मेडिसिन
कलेक्टर ने बताया कि जिले के 6 विकासखंडों से कुल 3228 मरीजों को चिन्हांकित कर शिविर में लाया गया है। इसके अतिरिक्त जो मरीज स्वयं पहुंच रहे हैं, उन्हें भी पूर्ण चिकित्सा सेवा और दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों का आभार और व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मंत्री नेताम और कलेक्टर कटारा ने शिविर में पहुंचे सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार प्रकट किया और उनके सेवा भाव को सराहा। इस दौरान मंत्री ने पंजीयन काउंटर, औषधि वितरण कक्ष और जांच कक्ष का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।





