
शादी का झांसा देकर छह साल तक करता रहा शोषण, पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई
अंबिकापुर। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक रविशंकर तिवारी के बेटे सौरभ तिवारी पर एक युवती से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। युवती ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि सौरभ तिवारी ने शादी का झांसा देकर बीते छह वर्षों से उसका शारीरिक शोषण किया।
गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया आरोपी
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला महिला थाना में दर्ज किया गया, जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने शादी से इनकार करने पर दर्ज कराई शिकायत
शिकायत के अनुसार, सौरभ तिवारी ने युवती को शादी का वादा कर उसके साथ कई सालों तक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।