पर्यावरण को बचाने की मुहिम छेड़ी शुक्रवार को ‘सेल्फी विथ वृक्षारोपण’अिभयान सीपीएम कालेज में हुआ शुरू
पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत करते _ प्रकाश तिवारी
सारंगढ़ बिलाईगढ I पर्यावरण को संतुलित रखने जिले के युवाओं द्वारा सेल्फी विथ वृक्षारोपण मुहिम शुरू की है। बदलते जलवायु एवं जल संकट, पर्यावरण असंतुलन के मद्देनजर प्रकाश तिवारी जी ने के पौधे लगाने के अभियान को सेल्फी के साथ जोड़ा है। इसमें युवा पौधरोपण करेगा व उस पौधे के साथ अपने मोबाइल फोन से एक सेल्फी लेगा। यह सेल्फी एक बार नहीं बल्कि कई बार ली जाएगी। लगाए गए पौधे के साथ युवा उस पौधे को संरक्षित रखते हुए भी सेल्फी लेंगे। इसका मकसद है कि पौधरोपण कर युवा अपनी जिम्मेदारी को ना भूलें। बल्कि पौधों को बड़ा भी करें ताकि वह पेड़ का रूप ले सके और पीढ़ियों तक यह काम आए।
सेल्फी विथ वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उत्साही युवाओं ने अभियान में हिस्सा ले रहे हैं सीपीएम कालेज खेल मैदान फलदार पौधे लगाया गया साथ ही पौधा रोपण कर लगे पौधों की सुरक्षा का जिम्मा भी कालेज के प्रद्यायापको ने अपने हाथों में लेंगे |
वही प्रकाश तिवारी ने बताया कि मेरे द्वारा जिले में ज्यादा ज्यादा वृक्षारोपण हो जिसके लिए सेल्फी विथ वृक्षारोपण मुहिम चलाया जा रहा है ,हमारे साथ हर वर्ग के लोग जुड़ेंगे साथ ही वो पेड़ लगाकर सेल्फी लेकर उस पौधे का सरंक्षण करेंगे ।साथ ही उन्होंने बताया कि जो पेड़ लगाएंगे उसका हम अपने फेसबुक इंस्टाग्राम पेज पर चलाया जाएगा ,साथ ही हमारे एक्सपोज 36 न्यूज पोर्टल और यूट्यूब में भी चलाया जाएगा ,जिससे लोग जागरूक होगे और ज्यादा ज्यादा वृक्षारोपण हो सकेगा ,
वही आज सेल्फी विथ वृक्षारोपण मुहिम संचालक प्रकाश तिवारी,दिनेश जायसवाल ,सुनील टंडन साथ ही सीपीएम कालेज
डॉ, आर के मिश्रा प्राचार्य,
डी, आर रात्रे, निर्मल बघेल, दिनेश बघेल, दीपक सिंह ठाकुर, ओम तिवारी, मनमोहन आदित्य, ऋषि शुक्ला, फिरोज पटेल, गोपेश निराला, सहयोगी लक्ष्मण यादव प्रधायपक गढ़ उपस्थित रहे और वृक्षारोपण कर सरंक्षण करने का संकल्प लिया ।